Spread the love

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सौंपा 4 सूत्री मांग पत्र…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने जिला समाहरणालय में 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा। उपायुक्त के नाम प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि साउथईस्ट कंपनी द्वारा सरायकेला-राजनगर सड़क का निर्माण मनमानी तरीके से करते हुए बिना पीएचइडी विभाग को सूचना दिए सुंडसी गांव में पीएचईडी की पाइपलाइन को उखाड़ दिया गया है। जिसका अविलंब दुरुस्त कर जनता को पानी मुहैया कराने की मांग की गई।

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत के बेलडीह गांव में बीते वर्ष आए भारी आंधी तूफान में प्रभावित हुए लोगों को अविलंब विधि सम्मत मुआवजा दिलाने की मांग की गई। गम्हरिया प्रखंड के बासौदा गांव में लगभग तीन करोड़ की लागत से बन रहा जल मीनार विगत 3 वर्षों से आधा अधूरा है। हजारों लोगों के लिए पानी की सुविधा को देखते हुए इसे अविलंब पूरा किए जाने की मांग की गई

। तथा गम्हरिया प्रखंड के आसंगी इटागढ़ के बीच बने पुल का पहुंच पथ का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इसे जनहित में अविलंब पूरा किए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रमुख माइकल महतो, चिन्मय महतो, स्वपन महतो, मंसाराम मुर्मू, रामू सरदार एवं बुधु किस्कू शामिल रहे।

Advertisements