पर्यावरण को लेकर हुआ सपथ ग्रहण कार्यक्रम…
Chandil – सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में वृक्षा रोपण पर्यावरण बचाव एवं संरक्षण हेतु सपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो की अध्यक्षता में किया गया। वर्तमान समय में बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए पेडों की महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण, जंगलो में आग न लगाने जैसे विषयो पर जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण आमजनो के साथ किया गया ।
वन विभाग के वन कर्मियों ने वनो का महत्व व संरक्षण विषय पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। वहीं बीडीओ किकु महतो ने कहा कि प्राकृतिक संरक्षण हेतु वनों का संरक्षण , बृक्षारोपन अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वनों में आग लगाना अपराध है । उन्होंने लोगों से वनों के संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का अपील किया। मौके पर जिला परिषद जोतीलाल मांझी, महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्रि, वन विभाग के कर्मी, तेजस्विनी की दीदी व आम जनता उपस्थित थे।