बहुप्रतीक्षित नए थाना भवन का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन…
आदित्यपुर / ए के मिश्र / सरायकेला-खरसाव जिले के आदित्यपुर थाने का बहुप्रतीक्षित नव निर्मित हाईटेक थाना भवन को एसपी आनंद प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चार पूजा कर नए थाना भवन उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया किया। उद्घाटन के मौके पर मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सुमित ठाकुर, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी राजन कुमार, सहित क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी एवं थाना कर्मी उपस्थित रहे। करीब ढाई करोड़ की लागत से निर्मित नए थाना भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखते हुए निर्माण कराया गया है। करीब 9 महीने में थाना भवन बनकर तैयार हुआ।
झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की ओर से देखरेख कर इसका निर्माण कराया गया है। उद्घाटन कर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने क्षेत्र के लोगों को नए थाना भवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जनता की सुविधाओं को आने पर बैठने स्वच्छ हवा मिलने पेयजल की व्यवस्था रहने आदि का ख्याल रखते हुए यह भवन निर्माण कराया गया है। थाना की फाइलों के रखरखाव , रिकॉर्ड रूम सुव्यवस्थित ढंग से रखने हेतु किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में काम कर रही है. आदित्यपुर थाना जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना है।