Spread the love

55 पुड़िया ब्राउन शुगर के  साथ 2 युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल …

चाईबासा  ए के मिश्र /  कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा जिले के तेज तरार पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो  के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। गठित विशेष टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक,पुलिस अवर निरीक्षक दीनबंधु कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दशरथ टुडू, हवलदार राम अवतार सिंह, जुझार सोरेन आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

विशेष टीम ने ब्राउन सुगर सप्लाई का तस्करी करने वाले अविनाश गोप उर्फ हबड़ी और सामु हेम्ब्रम को 55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथछापामारी कर गिरफ्तार किया।पुलिस ने पूछताछ के दौरान इनके पास से 2 मोबाइल 1 स्कूटी एव अन्य सामान बरामद किया हैं।चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीपखलखो ने बताया कि देसी कट्टा के साथ दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ़्तार किया गया है।इसमें एक सिलवर देवगन उर्फ अनुज देवगन ललित मुंडारी को चाईबासा खप्परसाइ ओवर ब्रिजके पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों घटनाओं के संबंध में अलग-अलग मामला दर्ज कर इसमेंशामिल अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की जा रहीहै।पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया ।

बता दें कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल चोरी का केस में फरार चल रहे थे पुलिस ने इसके पास से 1देसी कट्टा 1 जिंदा गोली और 1 खोखा बरामद किया हैं। वही पदाधिकारी ने बताया कि आगे अनुसंधान और पूछताछ में खुलासे होने की संभावना है ।

Advertisements

You missed