चाकुलिया के श्रीया सोनगिरी ने झारखण्ड एकेडेमी काउंसिल की परीक्षा में स्टेंट टॉप किया …
चाकुलिया (संवाददाता)- चाकुलिया शहर में रहने वाले ट्यूशन टीचर के पुत्री श्रीया सोनगिरी ने झारखण्ड एकेडेमी काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2023 में स्टेंट टाप पर बनी है। वह आनन्द मार्ग स्कुल से पढ़ाई की और पुरनापानी आदिवासी हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वह कुल अंक 500 से 490 अंक प्राप्त की है। इससे स्कूल के साथ-साथ माता-पिता का सम्मान बढ़ाया है। पुरे झारखण्ड राज्य में नाम रौशन किया है। इससे आनंद मार्ग स्कुल के प्रधानाचार्य गदगद है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीया सोनगिरी का पिता सुनील वरण सोनगिरी एक ट्यूशन टीचर है। वह अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई की संस्कार प्रदान किया है। साथ ही क्षेत्र के अन्य बच्चों को अपने लगन और निष्ठा के सहित घर-घर जाकर पढ़ाने का काम करते हैं। उसकी माता सुप्रिया सोनगिरी गृहिणी है। श्रीया सोनगिरी मैट्रिक की परीक्षा में स्टेंट टाॅपर होने की श्रेय उनके माता-पिता एवं शिक्षकों की दी है।
उन्होंने कहा कि वह पढ़ लिखकर आगे शिक्षिका बनना चाहती है। शिक्षिका बन कर समाज में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे कर समाज को आगे बढ़ाने काम करेगी। उसकी सफलता पर बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाई के बाद घर छह घंटे पढ़ती है ।