हेंसा गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन . . .
सरायकेला संजय
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सरायकेला प्रखंड के हेंसा गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएलएसए के पीएलवी राधेश्याम महतो और राजकुमार कैबर्त ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
बताया मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वादों जैसे कि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, लोन संबंधित विवाद, जमीन से संबंधित विवाद कोई भी विवाद हो पुराना से पुराना विवादों आदि का निपटारा नि:शुल्क किया जाएगा। मध्यस्थता से न सिर्फ समय और धन की बचत होगी बल्कि न्यायिक प्रक्रिया की तुलना मे शीघ्र वादो का निपटारा होता है। जहां आम मुकदमे के निपटारे में समय लगता है वही मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है।
डीएलएसए के पीएलवी राधेश्याम महतो एवं राजकुमार कैबर्त ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा का लाभ लेने की अपील की। मौके पर वार्ड सदस्य मे महेंद्र जामुदा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।