नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र बोंगाईबेड़ा की समस्या को लेकर सी एच सी प्रभारी से मिले पारसनाथ उरांव …
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार ) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी एच सी) अनगड़ा के प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार से बोंगाईबेड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र की समस्या को लेकर आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मिले । लिखित आवेदन सौंपे । बता दें कि 26 मई को बोंगईबेड़ा में आजसू पार्टी की पंचायत स्तरीय बैठक में ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र सम्बन्धी समस्या को लेकर खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था ।
आजसू पार्टी के द्वारा जल्द ही उपस्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने का अस्वासन दिया गया था । चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रातः9 बजे से 5 बजे तक नियमित खुलने की बात कहें । बता दें की रोगियों का इलाज हेतु लक्ष्मी कुमारी (सी एच ओ) मानिक सेलिबेक(ए एन एम ),ज्याति तिर्की(ए एन एम)के द्वारा किया जायेगा ।
मौके पर आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो,राँची जिला वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष आतिश महतो,संजय महतो एवं अन्य लोग शामिल रहें ।
