चांडिल: नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों मे पौधारोपण किया गया एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का शपथ ग्रहण भी करवाया गया…
चाण्डिल (परमेश्वर साव) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर केंद्र के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो मे “मिशन लाइफ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा संव्य सेवक दीनबंधु महतो ने कहा कि मिशन लाइफ कार्यक्रम जिसका तात्पर्य लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट है उसके तहत लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैं जैसे की शपथ ग्रहण, सेमिनार का आयोजन करके, सरकारी भवन जैसे की स्कूल, पंचायत भवन की साफ सफाई, नदी या तालाब की साफ सफाई, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करके, रैली निकाल कर, दीवाल लेखन करके, साइकिल रैली निकाल कर, पौधरोपण करके इत्यादि द्वारा ताकि लोग पौधारोपण करे और उसका संरक्षण भी करे, अपने आस पड़ोस मे सफाई रखे, फिटनेस के ऊपर ध्यान दें। गांगुडीह विधालय की शिक्षिका मंजूषा महतो, ककिला माझी, संव्य सेवक सोमरा हंसदा आदि उपस्थित थे |