महिलाओं के लोन के पैसे अपने खाते में डलवा कर धोखा घड़ी करने के मामले की शिकायत भुक्तभोगी महिलाओं ने एसपी से की . . .
- सरायकेला संजय
सीनी के दर्जन भर महिलाओं के नाम पर खुद लाखों रुपये का ऋण उठाकर गायब होने वाली महिला एजेंट सीनी मोहितपुर पंचायत निवासी मीना करुआ के खिलाफ पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की है। एसपी के निर्देश पर सीनी पुलिस ने उक्त महिला का ढूंढ कर सीनी ओपी बुलवाया। पूछताछ में महिला ने कुछ ऋण के रुपए लेने व कुछ नहीं लेने की बात कही। जिसके बाद उसे थाना से छोड़ दिया गया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। अभी तक थाना में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। पीड़ितों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
ऐसे की ठगी
पीड़ित राधे मोदी ने बताया कि मीना करुआ महिला समूह के माध्यम से उत्कर्ष, बंधन, भारत फाइनांस,कैपिटल आदि निजी बैंकों के एजेंट से संपर्क कर महिलाओं को लघु उद्योग करने के लिए ऋण दिलवाती थी और सप्ताह व माह के किस्त के हिसाब से ऋण की अदाएगी कराती थी। इन फाइनांस कंपनी से सिर्फ महिलाओं को ही ऋण दिया जाता था लेकिन मीना देवी ने अपनी पहुंच के बल पर पुरुषों को भी ऋण दिलवा दिया। जिन महिलाओं ने दो से तीन माह पहले ही ऋण लिए थे। उन महिलाओं के नाम पर दोबारा प्री अप्रूव ऋण की स्वीकृति करा उन महिलाओं को दोबारा ऋण लेने के लिए कहती। लेकिन पीड़ित महिलाओं का कहना है कि जब तक पुराना ऋण चुकता नहीं हो जाता वह दूसरा ऋण नहीं ले सकते। ऐसे में मीना करुआ ने पीड़ित महिलाओं व पुरुषों को कहा कि वह ऋण ले कर उसे (मीना) को दे दे। वह खुद उस ऋण की किस्तों को भर देगी। कुछ लोगों का ऋण की किस्त कुछ सप्ताह तक मीना ने भरा भी लेकिन बाद में किस्त भरना बंद कर दिया। जिसके कारण बैंक वाले जिसके नाम से ऋण था उसे परेशान करे लगे। सीनी निवासी राधे मोदी ने 70 हजार व अन्य पीड़ित महिलाओं ने ऋण ले कर मीना को दे दिया। राधे ने आनलाइन ट्रांसफार मीना के एकाउंट में 70 हजार की राशि कराई। इस तरह लाखों रुपये का ऋण लेकर मीना गायब हो गई। फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठाती थी। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर सीनी पुलिस ने उक्त महिला को पकड़ा और पूछताछ की।
—
कोट
बंधन, उत्कर्ष व अन्य निजी बैंकों से महिला एजेंट ऋण दिलवाने का काम करती थी। महिला एजेंट ने कुछ महिलाओं के ऋण के रुपये भी लिए हैं। कुछ का किस्त भी उसने भरा है। ऐसे में बैंक एकाउंट व अन्य दस्तावेज की जांच की रही है। फिलहाल प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिरसा कुजूर, ओपी प्रभारी सीनी