Spread the love

रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थियों का स्थानीय नियोजन नीति के दिशा निर्देश के तहत नियोजकों द्वारा किया गया चयन . . .

  • सरायकेला : संजय

नियोजनालय चांडिल सरायकेला-खरसावां में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 9 नियोजकों ने भाग लिया। रोजगार मेला में लगभग 400 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से पुल 200 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। तथा कुल 67 अभ्यर्थियों को विभिन्न नियोजकों द्वारा स्थानीय नियोजन नीति के दिशा निर्देश का पालन करते हुए चयन किया गया। नियोजनालय चांडिल के माध्यम से नियमित रूप से भर्ती कैंप एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। इसे देखते हुए योग्य अभ्यर्थियों से अपील किया गया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में भाग लेकर रोजगार के अवसर पाएं। रोजगार मेला में नियोजन पदाधिकारी चांडिल रवि कुमार, यंग प्रोफेशनल सुश्री यूनिस ओरिया, प्रधान लिपिक श्रीमती रोमा तिवारी, श्रीकांत लाल, प्रीतोश कुमार सहित विभिन्न नियोजकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed