Spread the love

गोला में संपन्न हुआ विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा हुए शामिल…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र स्थित स्वर्ण बनिक धर्मशाला में मंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए। उनके नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह अभियान संयोजक राजू चतुर्वेदी,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,छोटन सिंह इत्यादि ने महापुरुषों की तश्वीर पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के बाद जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र साहू ने एवं धन्यवाद ज्ञांपन उपाध्यक्ष स्नेहलता चौधरी ने दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में लाभुकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार करोना महामारी के समय पूरी दुनियां ठहर सी गई थी। सारे लोग भयभीत थे। उस समय हमारे देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अपने देश के अस्सी करोड़ गरीब नागरिकों को बिना भेदभाव के मुफ्त अनाज मुहैया करवाकर उनकी भूख मिटाई बल्कि अन्य जरूरतों की पूर्ति हेतु जनधन खाता के माध्यम से सीधे उनके अकाउंट में रुपए पैसे भी भेजे जिसकी तारीफ़ दुनियां भर के सभी शक्तिशाली देश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा की आजादी के बाद भी इतने सालों तक देश के ज्यादातर गावों में सड़कें,बिजली,पानी,शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का न होना हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत खला क्योंकि वो ख़ुद एक गरीब परिवार से आते थे। इसी कारण उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीब परिवारों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए शुरुआत प्रधानमंत्री आवास,शौचालय और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किया जिसके कारण आज देश के किसी भी सुदूरवर्ती गावों में आप जाएं तो वहां पक्की सड़कें मिलेंगी और अब हर गरीब परिवार का प्रधानमंत्री आवास के तहत मिला पक्का मकान और घर की महिलाओं को शौचालय के रूप में इज्जत घर बिल्कुल मुफ्त दिया गया। इतना हीं नहीं महिलाओं को चूल्हे से निकलने वाले धुएं से बचाने को उनको उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस चूल्हा,सौभाग्य योजना के तहत फ्री बिजली मुहैया करवाने का काम कर रहें हैंं। रामगढ़ जिला खनिज मद से हर घर नल हर घर जल जैसी योजना को कार्यान्वित करते हुए सभी गांवों में सौ घरों हेतु एक जलमीनार बनवाकर पानी मुहैया करवाया गया।

जिसकी आज सभी सराहना करते हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा की एक तरफ इस त्रासदी के से गुजर रहा अमेरिका,जापान और चीन सहित दुनिया भर के सभी देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही थी। वहां मजबूत इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन तक पहुंचाने का भरोसा दिया यह और आज स्टार्टअप इंडिया और युवाशक्ति की बदौलत हम उस आंकड़े के करीब पहुंच रहें हैं

जो भाजपा की ईमानदार और विकासशील सरकार का परिचायक है। कार्यक्रम संपन्न होंने के पश्चात गंभीर बीमारी से ग्रसित गोला निवासी खाद आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि डोमन साव के आवास पर सांसद जयंत सिन्हा सहित अन्य उपस्थित नेताओं ने उनका कुशलक्षेम जाना और उचित इलाज जिम्मेवारी सांसद ने अपने प्रतिनिधि के रूप में वहां उपस्थित कुंटू बाबू को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई।

उक्त मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव,सांसद प्रतिनिधि,महामंत्री जितेंद्र साव,सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,पंचम चौधरी,सूरज वर्मा,मणिशंकर ठाकुर,धीरज साहू,सुधा देवी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

घाटशिला : भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक…