कपाली में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक में छाया रहा बिजली पानी का मुद्दा,एसडीपीओ ने कहा पुलिस रहेगी मुस्तैद…
चाण्डिल (परमेश्वर साव)
सरायकेला.खरसावां जिले के कपाली ओपी अंर्तगत डांगोरडीह स्थित सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । वैठक की अध्यक्षता चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान पुलिस के समक्ष कई प्रबुद्ध नागरिकों ने पर्व त्योहारों में होने वाले विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें खासकर बिजली की लचर व्यवस्था, पेयजल की समस्या, सड़क पर गंदगी का अंबार से राहगीरों को होने वाली परेशानी और कुछ असामजिक तत्व द्वारा सोहद्र खराब करने के नियत से मोटर साईकिल का साइलेंसर खोल बेधड़क सड़क पर दौड़ने जैसे समयसाओं से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाया।
संजय कुमार सिंह , डीएसपी चांडिल
जिस पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा की शत प्रतिशत प्रयास रहेगा की त्योहार के समय सारी कुव्यवस्था को दूर कर स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस सभी संवेदनसील जगहों पर मुस्तैदी से तैनात किए जायेंगे। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से जनता को बचाया जा सके। वहीं अण्पुण्प श्री सिंह ने कहा की त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व पर पैनी नज़र रखी जायेगी जिससे किसी अमजनमानस को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो। वहीं निवर्तमान नप उपाध्यक्ष सरवर आलम ने शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्य से आग्रह किया पर्व के दौरान सभी कोई पुलिस को भरपूर सहयोग करें ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा विघ्न न उत्पन्न हो।