Spread the love

पल्स पोलियो अभियान 2023 के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…

रामगढ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

रामगढ़ जिला अंतर्गत 5 साल तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा द्वारा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी दौरान कई सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों ने ग्रामीणों व अन्य लोगों को पोलियो की खुराक के महत्व एवं 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

वहीं सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी देने के क्रम में बच्चों से अपने अभिभावकों एवं आसपास के अन्य लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जानकारी देने की अपील की गई। गौरतलब हो कि पल्स पोलियो अभियान 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 2 जुलाई को अभिभावक बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला सकते हैं। वहीं 3 एवं 4 जुलाई को सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा।

Advertisements

You missed