Spread the love

संथाल छात्र संगठन और मांझी पारगाना महाल ने संयुक्त रूप से झारखंड बंद के पुर्व संध्या मे मशाल जुलूस निकाली.लोगो को आह्वान किया की बंद का सहयोग करने की अपील किए …

चाण्डिल कल्याण पात्रा

Advertisements
Advertisements

ओलचिकी हुल बैसी ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर 4 जुलाई को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है इसे लेकर बंद की पूर्व संध्या पर संथाल छात्र संगठन और मांझी पारगाना महाल ने संयुक्त रूप से झारखंड बंद के लिए चाण्डिल बाजार में मशाल जुलूस निकालकर 4 जुलाई को बंद के दौरान अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही गई ।

ओलचिकी हुल बैसी के बैनर तले विभिन्न संगठनों के समर्थन के साथ मशाल जुलूस में शामिल होग कर लोगों ने संताल भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, अलग से संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा का ऑलचिकि लिपि से पुस्तकों का मुद्रण एवं पठन पाठन आरंभ करने, संताली शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर कल यानी 4 जुलाई को पूरे झारखंड को बंद करने का आह्वान किया गया है

जहां इन्होंने आरोप लगाया कि इनकी मांगों को झारखंड सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है थक हार कर ये सभी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों के साथ महिला पुरुष सड़क पर उतर कर अपनी मांगों के लिए बंद का समर्थन करेंगे और संपूर्ण झारखंड राज्य को बंद कराने का कार्य करेंगे ।

इस अवसर पर सुदामा हेम्ब्रम,गोपाल मार्डी,लखन मुर्मू ,गोपाल टुडू, नरेद्र हांसदा,अक्षय हेम्ब्रम,सुमित टुडू,फागुन मार्डीआदि सैकड़ों छात्रों उपस्थित थे।

Advertisements