सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या एक के उत्तमडीह निवासी दिव्यांग राहुल कालिंदी बोलने व चलने फिरने में असमर्थ है। दिव्यांग राहुल कालिंदी को दिव्यांग पेंशन व खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीडीएस डीलर से खाद्यान्न मिलता है लेकिन उनका आधार कार्ड नही होने से उन्हें लाभ से वंचित होने का आशंका जाहिर किया गया। गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले उक्त दिव्यागं के माता पिता कई बार उसे लेकर आधार सेंटर गए लेकिन आंख व बायोमैट्रिक स्कैनिंग में दिक्कत होने के कारण दिव्यांग का राशन कार्ड नही बन पाता था।
पिछले दिनों झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिहवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से उक्त दिव्यांग के समस्या की सूचना दी थी कि दिव्यांग राहुल कालिंदी का आधार कार्ड उपलब्ध नही होने से पेंशन व राशन मिलना बंद होने की आशंका जतायी थी। जिसके बाद जिले के डीसी अरवा राजकमल के त्वरित संवेदनशीलता के बाद 24 घंटे के अंदर दिव्यांग राहुल कालिंदी का आधार कार्ड बनाया गया। जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यूआईडी के डीपीओ राकेश दीप को तत्काल उक्त दिव्यांग का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। डीसी के निर्देश के बाद यूआईडी डीपीओ द्वारा गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में संचालित आधार केन्द्र में दिव्यांग राहुल कालिंदी का आधार पंजीकरण कराया गया। जिसकी समस्या को लेकर मंत्री द्वारा ट्विट करने के 24 घंटे के बाद आधार कार्ड बन गया। यूआईडी डीपीओ राकेश दीप ने बताया विभाग द्वारा दिव्यांग व असहाय लोगो का प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड बनाया जाता है।