मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की छात्रों को दी गई जानकारी…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। निर्वाचन साक्षरता क्लब कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गवर्मेंट पॉलिटेक्निक गम्हरिया, श्री राम पब्लिक स्कूल गम्हरिया, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गम्हरिया तथा श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संवाद स्थापित करते हुए डेडीकेटेड एईआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता बनने एवं मतदान संबंधी प्रक्रियाओं को विस्तार से उपस्थित युवा मतदाता एवं भावी मतदाताओं को बताया। गवर्मेंट पॉलिटेक्निक, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तथा श्री राम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में काफी उत्सुकता दिखाई गई तथा बताई गई बातों को ध्यान से सुना गया एवं विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्न भी पूछे गए।
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रति अत्यंत उदासीन दिखे साथ ही वहां के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए। विद्यालय के इस व्यवहार पर डेडीकेटेड एईआरओ के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
निर्वाचन साक्षरता क्लब के कार्यक्रम में डेडीकेटेड एईआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्यूुंजय कुमार के अतिरिक्त , कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला डॉ सुधा वर्मा एवं प्रशिक्षक शंकर कुमार सतपथी तथा जिला से हेल्प डेस्क मैनेजर सुदीप कुमार मोहंती एवं अंचल कार्यालय गम्हरिया के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।