Spread the love

गणित शिक्षक की मांग को लेकर छात्र संघ के प्रतिनिधियों डीईओ को ग्रामीणों संग सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड के चामारु पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय नेंगटासाई में गणित विषय के शिक्षक की मांग को लेकर काशी साहू कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, प्रभाकर महतो, रोशन महतो एवं लखींद्र महतो ने ग्रामीणों का ज्ञापन सौंपा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपे गए अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि यशपुर और चामारु पंचायत के छात्र-छात्राओं की मैट्रिक पढ़ाई के लिए एकमात्र उक्त उच्च विद्यालय है। जहां दोनों पंचायतों के छात्र छात्रा नवमी एवं दसवीं की पढ़ाई के लिए उक्त विद्यालय पर निर्भर हैं। उक्त विद्यालय में कई वर्षों से गणित का एक भी शिक्षक नहीं होना दुर्भाग्य की बात है। और कई वर्षों से विद्यालय में बिना गणित की पढ़ाई किए ही छात्र छात्रा मेट्रिक पास कर रहे हैं।

इतना ही नहीं दोनों ही पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी कमजोर है। जिसके कारण निजी संस्थानों में भी छात्र-छात्रा पढ़ने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में दोनों पंचायतों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बन रहा है। इसे लेकर चामारु और यशपुर पंचायत के सभी ग्रामीणवासियों के साथ छात्र संघ द्वारा मांग की गई है कि उच्च विद्यालय नेंगटासाई में यथाशीघ्र गणित विषय का शिक्षक उपलब्ध कराया जाए।

Advertisements

You missed