Spread the love

एभरो के बैनर तले नामकुम +2 विद्यालय में टाॅपर छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया…

शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है … मनोज सिंह

 Ranchi Desk : दीपक नाग 

Advertisements
Advertisements

अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, झारखण्ड के द्वारा नमकुम प्रखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालय एवम +2 विद्यालयों के तीन तीन टॉपर छात्रों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एभरो के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। अध्यक्षता करते हूए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार ज़रूरी है, बच्चे माता पिता, गुरुजन का आदर करें। जीवन मे सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ साथ बड़ो का आशीर्वाद भी ज़रूरी है । पहली बार प्रखंड के सभी बी आर पी सी आर पी का स्वागत सम्मान भव्य तरीके से किया गया।

साथ ही सभी प्रधानाध्याक, प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी, प्रशिक्षु आई पी एस रित्विक श्रीवास्तव ने छात्रों को सम्बोधित करते हूए कहा,-
मेहनत से कुछ भी संभव हैं, छात्रों को देश का भविष्य बताते हूए कहा, छात्र जिस भी क्षेत्र मे जाना चाहे जाए पर ईमानदार मेहनत के बाल पर परिवार और समाज का नाम ऊँचा करें। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल ने कहा, प्रखंड का नाम शिक्षा के क्षेत्र मे भी ऊँचा हुआ है।

बच्चों ने 91-92% अंक लाकर नाम ऊँचा किया है।छात्रों को आगे पढ़ाई मे दिक्कत न हो, इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निदेश भी दिया गया है। कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजया लक्ष्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार, प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, सी आर पी वीरेन्द्र कुमार, एवम पल्लवी कुमारी ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ अंजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमरेंद्र कुमार लाभ, कृष्णा कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार, कि विशेष भूनिका रही। मौक़े पर करुणा सिंह, अनुपम शुक्ला, दिनेश प्रसाद सिंह, शमीम फिरोज, अभय नायक, घनश्याम कोइरी, आनंद कुडू सहित सभी प्रधानाध्यापक,अभिभावक एवं काफी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements