कपाली नप में विधायक सविता महतो ने किया शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का उद्घाटन,कपालीवासियो का वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी…
चांडिल / कल्याण पात्रा : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के कमारगोड़ा में गुरुवार को शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। वही इस स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर और तीन नर्स सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कपालीवासियो का वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई।
उन्होंने कहा कपाली क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे हेमंत सोरेन की सरकार ने पूरा किया। विधायक ने कहा अब लोगों को छोटे मोटे बीमारियों के लिए एमजीएम अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। अब कपाली के इस शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में आधा दर्जन सहियायों सहित दो नर्स और एक महिला चिकित्सक सप्ताह में 6 दिन उपस्थित रहकर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर एसडीओ रंजीत लोहरा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सरायकेला के मनीष गुलाटी, सिटी मैनेजर रंजन पांडे, कपाली नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष शोभारानी महतो, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता शेख फरीद, समाजसेवी ललित महतो, हिमांशु शेखर, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद नौशाद आदि उपस्थित थे।