Spread the love

Ranchi : झारखंड में शत-प्रतिशत चुनाव को लेकर 800 ट्रेनर मास्टर को ट्रेनिंग…

ए के मिश्र / झारखंड में शत-प्रतिशत वोटिंग कराने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। झारखंड के रांची मे शिक्षा परियोजना के सभागार में तीन दिनों तक चलनेवाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए चुनाव आयोग राज्यभर में लगभग 800 मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है,

Advertisements
Advertisements

जो जिलास्तर पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर मतदान को प्रतिशत बढ़ाने और कराने की प्रयास करेंगे। झारखंड के सभी14लोकसभा सीटों पर शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्राप्त जानकारी के अनुसार तय किया है। सूत्रों एवं आंकड़ों के अनुसार झारखंड में औसतन 66प्रतिशत मतदान होता आया है, जबकि पश्चिम बंगाल में इसका लगभग प्रतिशत 80 तक पहुंचा है।

ऐसे में झारखंड के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। छत्तीसगढ़ से आए 2 विशेषज्ञयो की टीम ने झारखंड के 800 पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने में जुटे हैं। जिससे झारखंड में शत-प्रतिशत चुनाव संपन्न कराया जा सके।

Advertisements

You missed