Spread the love

सांसद जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता…

साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए दिए निर्देश…

रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार

हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में 20 जुलाई 2023 को वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। इसी दौरान गूगल, भारतीय रिज़र्व बैंक व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

Advertisements
Advertisements

जयंत सिन्हा ने समिति के सदस्यों व बैंक, मंत्रालय व कंपनी के पदाधिकारियों के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम पर संवाद कर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भारत के वित्तीय परिदृश्य के विकास को गति देने में इस तरह के अपराध बाधा उत्पन्न करते हैं। इन पर रोक लगाने व नियंत्रण रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जयंत सिन्हा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु अपने सभी सहकर्मियों औंर बैंकों, कंपनियों के प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements