प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा…
रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार
जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रोबिन टोप्पो ने योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का जायजा लिया गया। लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा आवेदन सृजित कर आम लोगों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश सभी बैंक के प्रतिनिधियों को दिया गया।
वहीं उन्होंने स्वीकृत, लंबित एवं खारिज किये गए आवेदनों से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। रोबिन टोप्पो ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं डीपीएम जेएसएलपीएस को उनके विभाग में शुक्ष्म खाद्य उद्योग से जुड़े लोगों की सूची जिला उद्योग केन्द्र रामगढ़ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन सृजित कर लोगो को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया इ। बैठक के दौरान एलडीएम रामगढ़, एसएमपीओ रामगढ़, विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।