नशा मुक्ति तथा नशीली दवाइयों के सेवन के दुष्प्रभाव से मुक्ति पर कार्यशाला का हुआ आयोजन…
सरायकेला – संजय मिश्रा
सरायकेला। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में नशा मुक्ति एवं नशीली दवाइयों के सेवन के दुष्प्रभाव से मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स उपस्थित रहे। महाविद्यालय की सचिव श्रीमती डॉ स्वीटी सिन्हा द्वारा पुष्प गुप्त एवं पौधा देखकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने युवा पीढ़ी को स्वर्णिम भारत का भविष्य बताते हुए नशा पान जैसे बुरी लत से दूर रहने की अपील की। साथ ही इसके लिए समूचे समाज को जागरूक बनाने के लिए कहा।
मौके पर छात्रा प्रियंका कुमारी और सुरभि कुमारी द्वारा भाषण की प्रस्तुति की गई। साथ ही नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर सामूहिक शपथ भी लिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश सहित रोज सतपति, राज एवं राहुल तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यशाला में उपस्थित रहे।