Spread the love

झारखंड के दिव्यांग जनों को समुचित व प्रभावी पुनर्वास सेवा उपलब्ध कराने प्रदत्त सेवाओं की व्यापक जानकारी दिया जाय: राजीव शर्मा

जागरूकता शिविर का क्षेत्रीय केंद्र नामकुम रांची द्वारा आयोजित,दिव्यांग जनों के शिक्षा पर हुई चर्चा …

रांची (अर्जुन कुमार) भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र, नामकुम रांची का अवलोकन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भारत सरकार के संयुक्त सचिव .राजीव शर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में एसवीनिरतार, कटक उड़ीसा के निदेशक डॉ पीपी मोहंती उपस्थित रहे थे ।

Advertisements
Advertisements

इस अवलोकन के उपरांत संयुक्त सचिव महोदय ने दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सेवाओं का गहनता से अवलोकन किया साथ ही साथ सेवाओं को और उन्नत व प्रभावी बनाने के लिए केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किया ।

उन्होंने केंद्र में शुरू होने वाले क्रॉस डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन केंद्र के शीघ्र संचालन के लिए निर्देश दिये । झारखंड के दिव्यांग जनों को समुचित व प्रभावी पुनर्वास सेवा उपलब्ध कराने हेतु केंद्र के कर्मियों को निर्देशित करते हुए भारत सरकार द्वारा यथा संभव सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया । उन्होंने केंद्र परिसर में स्थापित एलिम्को कानपुर के क्षेत्रीय पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया तथा इस केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सामग्री व सहायक उपकरणों का अवलोकन किया साथ ही साथ उनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं की व्यापक जानकारी लेते हुए
केंद्र के सेवाओं को और व्यापक बनाने का निर्देश देते हुये

समय के क्षेत्रीय केंद्र की सेवाओं को अस्थाई व व्यापक बनाने हेतु राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से भी राजीव शर्मा संयुक्त सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने वार्ता की ।

इस दौरान दोनों अधिकारी समय के साथ क्षेत्रीय केंद्र नामकुम रांची द्वारा संचालित डीएड विशेष शिक्षा मानसिक मंदता के विद्यार्थियों के साथ भी वार्ता किया तथा इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि केंद्र के द्वारा संचालित इस पाठ्यक्रम के पहले ही सत्र में सात दिव्यांग जनों ने प्रवेश लिया है जो बिल्कुल निशुल्क है और यह माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप है ।

इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ भी अधिकारी द्वय ने वार्तालाप किया तथा उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए भविष्य में केंद्र के माध्यम से उनकी समस्त समस्याओं के समाधान के प्रयास का आश्वासन दिया ।अंत में श्री राजीव शर्मा संयुक्त सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 10 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए ।

इस दौरान समिति क्षेत्र केंद्र नामकुम रांची के निदेशक जितेंद्र यादव ने अपने अधिकारियों के का स्वागत करते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया । इस दौरान केंद्र के पदाधिकारी डॉ प्रीति तिवारी विजय कुमार मूवी चंद्रकांत बिसवाल ,सुमित कुमार सिन्हा ,आरती कुमारी ,राजेश माली, संजय कक्षा, सद्दाम हुसैन, सुभाष नायक संदीप कुमार प्रेम कुमार राजेश चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे

Advertisements