कपाली पुलिस की सक्रियता रह गई धरी की धरी,,, शाम को चला एंटी क्राइम चैकिंग आभियान और रात के 9 बजते ही अपराधियों का ताड़व, 1 युवक को सात बार चाकू मारकर किया लहूलुहान…
चांडिल (परमेश्वर साव) सरायकेला. खरसावां जिले के कपाली ओपी अन्तर्गत कपाली मुसल दुकान के समीप तीन अपराधियों ने कपाली निवासी सुखदेव उरांव नामक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। सुखदेव का इलाज फिलहाल एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव उरांव पर सात बार चाकू से हमले किए गए हैं जिससे उसकी स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। अपराधी चाकू मार कर फरार हो गए हैं। फिलहाल कपाली पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई की हमलावर कौन थे और उनलोगों ने घटना को किस कारण से अंजाम दिया है।
वहीं बता दें की शनिवार के शाम से ही कपाली पुलिस द्वारा अपराधों पर नकेल कसने के लिए जगह.जगह एंटी क्राइम चैकिंग आभियान लाया गया था। इसके वाउजूद अपराध रोकने पर कपाली पुलिस विफल हो रही है। इस तरह के घटनाओं से साफ अंदेशा लगाया जा सकता है की क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल किस तरह बढ़ा हुआ है।
हलांकि कपाली पूर्वी सिंहभूम के आजाद बस्ती, मानगो से सटा हुआ है । अपराधी अपराध को अंजम देकर सुरक्षित सीमा पार कर लेता है । जिसकारण दोनों ही सीमा पुलिस को कार्रवाही के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसका लाभ अपराधी उठा कर भागने में सफल हो जाता है ।
परन्तु इस घटना से सीधे सीधे कपाली पुलिस के सक्रियता पर सवालिया निसान खड़ा करता है। बहरहाल आगे यह देखना है कि कपाली पुलिस कब तक अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर पाता है।