उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस वर्चुअल बैठक का संचालन DPO UID हेमंत कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण हेतू प्रस्ताव बनाकर UID SELL को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के आधार पंजीकरण कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का आधार पंजीकरण हेतु लंबित मामलो का निष्पदान लेकर प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को 10 साल या उससे अधिक अवधि से बने आधार कार्ड के अपडेट कराने हेतु विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने फर्जी आधार के रोकथाम के लिए सभी अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया। वही सभी आधार केंद्र संचालकों को अपने-अपने केंद्रों में रेट चार्ट इत्यादि प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।