झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ 8 वर्षों से लंबित मांगो के समर्थन में करेगी राज्यव्यापी आंदोलन ,चार सूत्री मांग को लेकर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित…
झारखंड:जगबंधु महतो
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मियों स्थायी वेतन, खाते में भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य के सभी प्रमंडल में झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ द्वारा सम्मेलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में संपन्न हुआ।
कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला -खरसावां जिला अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ से जुड़े कर्मी वर्तमान सरकार से 4 सूत्री मांगों को लेकर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। आयोजित सम्मेलन के दौरान जेएसएलपीएस अधीन कार्यरत इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन और इंटरनल ब्लॉक एंकर पर्सन का जुटान ऑटोक्लस्टर सभागार में हुआ।
इस दौरान वर्ष 2014 से 4 सूत्री मांगों को वर्तमान सरकार के समक्ष जोरों से उठाए जाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से 8 वर्षों तक पूर्व सरकार द्वारा मानदेय की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर किए जाने को वर्तमान सरकार द्वारा हटाए जाने पर दोबारा लागू की मांग की गई, इसके अलावा जेएसएलपीएस से जुड़े लोगों को एचआर की सुविधा, मानदेय के साथ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ,डेली वेजेस के बदले एकमुश वेतन भुगतान की मांग की गई।
दिसंबर तक सरकार को अल्टीमेटम:-
कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में मुख्य रूप से मौजूद संघ के अध्यक्ष मुन्ना कापरी ने बताया कि 4 सूत्री मांगों को लेकर सभी मंत्री और विधायकों के पास जेएसएलपीएस कर्मियों द्वारा मांगे रखी जा रही है ,इसी कड़ी में विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया है कि दिसंबर महीने तक मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इधर मांगे दिसंबर माह तक पूरी नहीं होने पर राज्य भर में संघ द्वारा आर-पार की लड़ाई की रणनीति भी तैयार की जा रही है।