Spread the love

15वें वित्त आयोग की राशि का अवैध निकासी करने का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला – संजय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

कुचाई प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के प्रमुख व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर 15वें वित्त आयोग की राशि के अवैध निकाशी करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जांच करने व कारवाई करने की गुहार लगायी है. छोटासेगोय पंचायत के पंसस जयंती मुंडा के नेतृत्व में पहुंची पंसस सदस्यों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रखंड के प्रमुख व बीडीओ की मिलीभगत से कई योजनाओं में राशि की अवैध रूप से निकासी किया गया है। जिसमें रोलाहातु पंचायत के पुनीसिर में आगंनबाडी केंद्र में खेल सामग्री का सुदृढीकरण, रूगुडीह पंचायत के सियाडीह में आंगनबाडी केंद्र का सुदृढीकरण, छोटासेगोय पंचायत के चंपद में आंगनबाडी केंद्र का सुदृढीकरण, जामदा आंगनबाडी केंद्र का सुदृढीकरण, छोटासेगोय आंगनबाडी केंद्र का सुदृढीकरण कार्य शामिल है. ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रखंड में अनुबंध पर कार्यरत एक कर्मी के नाम पर लाभूक समिति बनाया गया है और राशि का निकासी किया गया है. ज्ञापन में बाकि पंचायतों में गड़बडी होने की आशंका जाहीर करते हुए पुरे प्रखंड के योजनाओं का जांच करने का आग्रह किया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में बारूहातु पंचायत के चांदमनी सिंह मुंडा, सोनामनी मुंडा, लालमनी सामद, युवराज सरदार, रामाय सोय, राजेश हेंब्रम शामिल है.

Advertisements