Advertisements
Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत) उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह की अध्यक्षता में ICDS Umbrella के तहत जिला समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं LPG गैस आपूर्तिकर्त्ताओं के साथ संचालित ICDS की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।

बैठक के क्रम में गैस आपूर्तिकर्त्ता द्वारा सूचित किया है कि कुल 1167 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 805 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आपूर्तिकर्त्ताओं के द्वारा गैस आपूर्ति किया गया है, शेष 362 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आपूर्ति करने हेतु लंबित है। उप विकास आयुक्त ने सभी गैस आपूर्तिकर्त्ता को निदेश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतशित आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका रिक्ति की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर चयन से संबंधित लंबित सभी प्रस्तावों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने का निदेश दिया गया। सभी नोडल महिला पर्यवेक्षिका विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक माह के 10वीं तारीख तक विगत माह का पूरक पोषाहार संबंधी अभिश्रव एवं Advice की प्रति माह जुलाई तक का जिला समाज कल्याण कार्यालय को तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री कान्यादान योजनान्तर्गत परियोजना स्तर पर आवेदन को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि कुल 165 लाभुकों को अगस्त, 2021 के अन्त तक लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजनान्तर्गत माह अगस्त 2021 में 3500 आवदेन Online करने एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए भुगतान करने का निदेश दिया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत परियोजना को उपलब्ध कराये गये NSC को 31 अगस्त 2021 तक संबंधित लाभुकों की उचित पहचान करते हुए वितरित करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…