Spread the love

शिक्षक दिवस के अवसर पर उमवि नोवाडीह में लघु नाटिका “दहेज प्रथा: एक अभिशाप” का हुआ मंचन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। शिक्षक दिवस के अवसर पर ईचागढ़ के उमवि नोवाडीह में शिक्षक एवं बच्चों द्वारा केक काटकर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों के बच्चों द्वारा भाषण, गायन, नृत्य, शायरी एवं लघु नाटिकाओं का मंचन किया गया। पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र लघु नाटिका “दहेज प्रथा: एक अभिशाप” का मंचन रहा।

इस लघु नाटिका को विद्यालय के ही पारा शिक्षक कुणाल दास ने रचा था एवं इसकी पूरी तैयारी भी उन्हीं की देखरेख में की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर स्कूल प्रांगण में मौजूद दर्शकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक जयनन्दन सिंह मुण्डा ने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।उनके जीवन दर्शन का अनुपालन करने पर ही हमें एक शिक्षित, संगठित और अनुशासित समाज निर्माण की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।

कार्यक्रम को सहायक शिक्षक मधुसूदन सिंह सरदार, सुजीत कुमार मांझी एवं श्यामा प्रसाद मांझी ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों के अलावा काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements

You missed