Spread the love

दिल्ली में शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका के लिए घर घर से मिट्टी संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ…

आदित्यपुर जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् भारतीय जनता पार्टी गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के जयकान पंचायत के जमजोड़ा गांव से मिट्टी संग्रह का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव ने किया। श्री सिंह देव ने कहा गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के सभी गांव से मिट्टी संग्रह करके दिल्ली भेजा जाएगा । दिल्ली में शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका के लिए गम्हरिया प्रखंड के प्रत्येक गांव में घर घर से मिट्टी संग्रह किया जाएगा, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/   लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा भी लेंगे।

इस मौके पर S.T मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा, प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोहर गोप, जयकान पंचायत के प्रभारी पुष्टि गोप, सपन कुमार महतो, दिलीप महतो सागर, मोदी गोपीनाथ हांसदा, लालबाबू महतो, सूरज सिंहदेव, फनी सरदार,मिठू कालिंदी, सुनील मंडल, सुनील, सुभाष टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए।

Advertisements

You missed