Spread the love

आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल के नाम पर कार्यालय खोलकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में धकेल रहे थे वही नीमडीह पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश महतो प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी,नमिता महतो,अमित रंजन चक्रवर्ती, बासुदेव महतो, खोकन शिल के द्वारा छात्र-छात्राओं का नामांकन गुमराह कर लिया जा रहा है। जिन्हें रंगेहाथ चांडिल स्टेशन के समीप नामांकन करते धरदमौचा,घटना स्थल से नीमडीह पुलिस को प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर खोकन शिल, और बासुदेव महतो को पकड़ा,और गुरूचरण किस्कु द्वारा दिये गये शिकायत पर जेल भेज दिया गया । वही शिक्षा माफिया जगदीश महतो, उसकी पत्नी नमिता महतो, और अमित रंजन चक्रवर्ती पुलिस के गिरफ्त से बहार है । जिन्हें पुलिस तालाश कर रही है ।

आशु किस्कु के प्रचार्य डॉ0 हरिपद अधिकारी सहित दो गिरफ्तार नीमडीह थाना ने जालसाजी तरिक्के से नामांकन 12लाख 45 हजार रूपये का  गमन करने के आरोप में भेजा जेल,शिक्षा माफिया जगदीश महतो, उसकी पत्नी नमिता महतो, और अमित रंजन चक्रवर्ती को नीमडीह पुलिस तालाश कर ही है….

 

चांडिल (सुदेश कुमार) आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल शुरूवाती दौर से ही शिक्षा माफिया जगदीश महतो के हाथ रहा है । स्थापित के एम आदिवासी कल्याण समिति प0 बंगाल के स्वयंसेवी संस्थान के द्वारा संचालित किया जा रहा था । जिसमें शिक्षण संस्थन का संचालन अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु के अधीन किया जा रहा था । परन्तु अध्यक्ष को गुमराह करते हुये जगदीश महतो और सहयोगी अमित रंजन चक्रवर्ती ने मिलकर कई विवादी कार्याे का भी निष्पादन किया गया । जिसका सीधा असर शिक्षण रत विद्यार्थीयों पर पड़ा । जिसे लेकर जयराम प्रसाद और संजय मुखर्जी ने नीमडीह थाना में शिकायत किया था जिस आधार पर शिक्षा माफिया जगदीश महतो की गिरफ्तारी हुई और न्यायालय द्वारा कॉलेज के आस पास भी प्रवेश को निषेध कर दिया गया था ।

Advertisements
Advertisements

सितम्बर माह से वर्ष 2023-25 के नामांकन को लेकर विवाद आसु किस्कु में जगदीश महतो द्वारा प्रारंभ किया गया । जिसे लेकर आशु किस्कु के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु के द्वारा नीमडीह थाना और उपायुक्त को लिखित शिकायत किया । जिसके आधार पर नीमडीह थाना द्वारा जांच पड़ताल में सोमवार को चांडिल स्टेशन स्थित किराये के भवन का प्रयोग किया जा रहा था जहां आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल के नाम पर छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा रहा था । वही मामले में नीमडीह थाना प्रभारी मो0 तंजील ने बताय की सूचना पर घटना की सत्यापित करने पहुंचे तो आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल के प्रचार्य डॉ0 हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो, खोकन शिल के द्वारा छात्र-छात्राओं का नामांकन गुमराह कर लिया जा रहा था। इस मामले की शिकायतआशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु द्वारा दिये गये । शिकायत पर नीमडीह थाना कांड संख्या 43/2023 दिनांक 12 सिंतम्बर 2023 घारा 406/420/467/468/471 भविद दर्ज कर लिया गया है। और धोखाधड़ी, कॉलेज के राशि गमन करने, संस्थान को छलबल के बल पर हड़प्पने और कॉलेज प्रागंन के बाहार कार्यालय खोलने के आरोप गठित करते हुये तत्काल प्रचार्य डॉ0 हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो, खोकन शिल को जेल भेज दिया गया । वही शिक्षा माफिया जगदीश महतो, उसकी पत्नी नमिता महतो, और अमित रंजन चक्रवर्ती पुलिस के गिरफ्त से बहार है । जिन्हें पुलिस तालाश कर रही है ।

किस कदर संस्थान और लोगों को किया गुमरहा जगदीश महतो ने:-

शिक्षा माफिया जगदीश महतो झारखंड के भिन्न संस्थानों को पैसे के बल पर फाईल के कागजातों को बदल कर अपनी दुकान को चला रहे है । गुप्त सूचना के अधार पर इनके सहयोगी दुमका, गोड्डा, बोकारो, घनबाद और प0 बंगाल के नवयुवकों को गुमहरा कर विभिन्न विश्वविद्यालय से उच्चतर शिक्षा के प्रमाण पत्र जारी कर उनके भविष्य से खेलते है । सूचना के के अनूसार वर्तमान में पं0 बंगाल पुलिस तलाश रही है ऑैर झारखंड में पनह लिए हुये ।

इस मामले में जगदीश महतो पर कई फर्जी प्रमाण पत्र देने से लेकर कॉलेज के प्रसाशनिक कार्य में हेराफेरी का भी मामला दर्ज हुआ है । वही आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने जानकारी में बताया कि के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के नाम पर दो संस्था का रजिस्टेशन किया गया है । के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति जो प0बंगाल से रजिर्स्ड है जिसके आधार पर आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह संचालित किया जा रहा है जिसका अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु बताया जा रहा है । वही आदिवासी युवा कल्याण समिति रघुनाथपुर जो झारखंड से रजिर्स्ड है । जिसका कॉलेज से लेना देना नहीं है । जिसका पता बताकर छात्रों को गुमरहा किया जा रहा है । वही गुरूचरण किस्कु ने बताया की इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त सहित कोल्हान विश्वविद्यालय को जगदीश महतो के करतूतों की जानकारी लिखित दिया जा चुका है ।…

 

शिक्षा माफिया जगदीश महतो के सहयोगी की आय से अधिक संपति की जांच :-

जालसाजी कर छात्रों को गुमरहा करने के मुल सहयोगी डॉ0 हरिपद दास अधिकारी, और अमित रंजन चक्रवर्ती सहीत दजर्नो लोग झारखंड में शामिल है । आशु किस्कु के प्रचार्य डॉ0 हरिपद दास अधिकारी के निजी आवास उड़ीसा में आय से अधिक सम्पति अर्जित कर रखा है । वही आशु किस्कु में शैक्षणिक कार्य में कार्यरत अमित रंजन चक्रवर्ती सूचना के अनुसार जमशेदपुर में आय से अधिक संपति अर्जित कर रखा है । जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए ।

 

गुरूचरण किस्कु ने प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी ने 12लाख 45 हजार रूपये का  गमन कर फरार होने का लगाया आरोप नीमडीह थाना में शिकायत दर्ज…

 

Advertisements