Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमिटी (DLCC) की हुई बैठक सम्पन्न; निर्धारित लक्ष्य के विरुध योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के दिए निर्देश…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतू विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे PMEGP, PMFME, KCC, कृषि लोन इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। वही PMEGP के शत प्रतिशत लाभुकों का E-KYC कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है, लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते है उन्हें सहयोग करें, छोटो छोटी त्रुटियों का शाखा स्तर पर निस्तारण करें। ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एजीएम आरबीआई रांची, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed