Spread the love

कुकड़ू के 20 सूत्री अध्यक्ष का विधायक ने टीएमएच से कराया 80 हजार का बिल माफ…

चांडिल : कल्याण पात्रा

कुकड़ू प्रखंड के झामुमो नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो का विगत दिनों तबियत बिगड़ने से परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल मे भर्ती कराया था। जिनका इलाज विगत 15 दिनों से अस्पताल के सीसीयु में चल रहा था। इस के बाद वे स्वस्थ हुए। इस दौरान ईलाज मे उनका अस्पताल का बिल एक लाख रुपये हो गया। परिजनो ने अस्पताल का बिल चुकाने मे असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर 80 हाजार रुपये का बिल माफ करते हुए छुट्टी दिलाई और एंबुलेंस से घर भिजवाया। उक्त बात कि जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…