खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती का दिया निर्देश…
आदित्यपुर:जगबंधु महतो
आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों का निस्तारण हेतु आज बैठक की गई। जिसमे आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य त्यहारों को नजर में रखते हुए सभी खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों का मरम्मती कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में EESL एवं श्रीराम साई एंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि मधुकर कुमार , संजय कुमार, सहायक नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाह एवं अभिषेक कुमार, नगर प्रबंधक लेमंशु कुमार , कनिया अभियंता रितेश कुमार उपस्थित थे।
प्रशासक ने कनिया अभियंता रितेश कुमार को निर्देश दिया कि जिन खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की शिकायत आई है । उनका निरीक्षण कर एजेंसी से मरम्मतीकरण करवाए। प्रशासक ने नागरिक सुविधा के तहत सफाई के साथ साथ स्ट्रीट लाइटों पर तैनी नजर रखने को निर्देश दिया ताकि आम जनों को अंधेरे में दिक्कत ना हो। आदित्यपुर में आयोजित होने वाले सभी दुर्गा पूजा के पंडाल के आस पास के क्षेत्र में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को त्वरित मरम्मतीकरण करने का निर्देश दिया।
Related posts:
