विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आरोप का किया जांच…
चांडिल (विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में शनिवार को औचक निरीक्षण गम्हारीया के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राज लक्ष्मी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच किया। उन्होंने सभी छात्रों से भी मामले की जानकारी बारीकी से लिया। इस दौरान सभी शिक्षिका, शिक्षकों से लंबी पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से रखे गए तीनों शिक्षक से भी पूछताछ किया। अंबुजा राज लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षिका मिताली के ऊपर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से राशी निकासी तथा स्कूली बच्चों से अवैध रूप में ज्यादा पैसा लिया गया है।साथ ही शिक्षिका के उपर सही समय पर स्कूल नहीं आने का भी आरोप है। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई हेतु डीओ सराईकेला को जांच प्रतिवेदन दिया जाएगा ।
मालुम हो कि विस्थापित नेता निखिल रंजन महतो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के प्रधान शिक्षिका मिताली द्वारा राशि का गलत ढंग से निकासी कर गबन करने, बच्चों का नामांकन व स्कूल फीस 1 से डेढ़ सौ के जगह 4 से साढ़े 4 सौ रूपये लेने एवं बच्चों को रसीद नहीं देने का आरोप लगाया गया है। जिसपर जिला स्तरीय टीम द्वारा द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण कर हर आरोपों का गहनता से जांच किया गया।
वहीं एक अभिभावक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कहीं जांच तो एक खानापूर्ति तो नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधान शिक्षिका को सामने बैठाकर बच्चों व शिक्षकों से पुछताछ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधान शिक्षिका पर लगाया गया आरोप सही हैं। उन्होंने कहा कि जांच में आए पदाधिकारी द्वारा प्रधान शिक्षिका को अपना कार्यालय बुलाया गया है । कहीं जांच को फेवर में करने का प्रयास तो नही किया जा रहा है। हांलांकि अब जांच पर क्या कार्रवाई होगी इसपर सभी का निगाहें टिकी हुई है।