Spread the love

शोभा की वस्तु बनी गैरेज चौक की हाई मास्ट लाइट; सांझ ढलते ही राहगीरों को करना पड़ता है परेशानी का सामना; घटना की आशंका भी…

सरायकेलाः संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला नगर क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम चौक गैरेज चौक इन दोनों सांझ ढलते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता है। जहां रात में उजाले के लिए लगाई गई हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है। जो विगत कई महीनो से खराब पड़ी हुई है। बताते चलें कि सरायकेला का गैरेज चौक जमशेदपुर, खरसावां, चाईबासा और राजनगर को यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए प्रमुख चौक है। जहां प्रातः 5:00 बजे से लेकर रात की तकरीबन 9:00 बजे तक यात्रियों और राहगीरों की गहमागहमी बनी रहती है। सांझ ढलते ही प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों और राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

विशेष कर महिलाओं और बच्चों को ऐसी स्थिति में परेशान होते हुए देखा जा रहा है। वहीं स्थानीय जनों के अनुसार व्यस्ततम चौक होने के कारण कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटने की आशंका भी जताई जा रही है। स्थानीय जनों द्वारा आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए उक्त गैरेज चौक पर हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की आवश्यकता भी बताई जा रही है।

Advertisements

You missed