Spread the love

चांडिल अनुमंडल के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक…

एकंर: सरायकेला जिले के चाण्डिल डैम रिर्सोट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया । वही महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, केपी तिवारी जिला अध्यक्ष, शशि आचार्य संगठन सचिव महिला मोर्चा प्रदेश, राणा सिंह कोल्हन इंटक प्रभारी, मनमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष, सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष, गुरूचरण कर्मकार चाण्डिल प्रखंड अध्यक्ष मोसिम खान जिला अध्यक्ष,अल्पसंख्यक, सदाम हुसैन जिला उपाध्यक्ष राजू चौधरी जिला सचिव के उपस्थिति में प्रेस वार्त्ता किया गया ।

Advertisements
Advertisements

वही प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए । बताया कि चाण्डिल अनुमंडल में स्थापित उद्योगों द्वारा मजदूरों का का शोषण किया जाता है । अब इंटक संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । जिससे लेकर आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया है उन्होने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है ।

सरकार के दिये गये योजना का लाभ भी नही मिल रहा है जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी । वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारो प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।

Advertisements

You missed