देश के अत्याधुनिक शूटिंग क्लब का हुआ शुभारंभ…
लोहरदगाः लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को बीएस कॉलेज परिसर लोहरदगा में शूटिंग क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री, स्थानीय विधायक सह वित्त मंत्री रामेश्वर उंराव, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम में सिने तारिका भाग्यश्री तथा कय रास्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय खिलाडी उपस्थित थे।
मौके पर राज्य सभा सांसद सह कल्ब के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा जिला छोटा है परंतु खेल के क्षेत्र में आगे है। इसमें हमारे बड़े भाई स्व शिव प्रसाद, नंदलाल साहू तथा परिवार का अहम योगदान है। श्री साहू ने कहा कि यह रायफल शूटिंग क्लब रास्ट्रीय स्तर का है। खिलाड़ियों के लिए यहाँ तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। लोहरदगा के खिलाडी भी यहां प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहरदगा का नाम रौशन कर सकते हैं। यह अत्याधुनिक तकनीकों से राइफल कल्ब है। तथा लोहरदगा का शूटिंग रेंज झारखंड का पहला ऐसा कल्ब है जो पूरी तरह से एसी और इलेक्ट्रानिक टारगेट वाला है लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से यह शूटिंग सेन्टर बना है।
शूटिंग रेंज में पैवेलियन की ब्यवस्था तथा डेढ़ सो लाैंग बैठकर शूटिंग देख सकते है। शूटिंग सेन्टर में उपयोग में आने वाले उपकरण व सामग्री लगभग 95 लाख की है। साथ ही सेन्टर मे एसी भवन बनाया गया है। सबसे खास बात यह है कि लोहरदगा राइफल शूटिंग देश के चुनिंदा सेन्टर मे जाना जायेगा।10 मीटर के टारगेट वाला इस शूटिंग सेन्टर के आरम्भ होने से रांची समेत क्षेत्र के निशानेबाजों को एक बडा मंच मिलेगा। यही नहीं भारतीय राइफल एसोसिएशन और झारखंड राइफल एसोसिएशन से मान्यता मिलने और प्रतियोगिताओं को लिस्टिंग करने के बाद यहां से जारी प्रमाण पत्र देश भर में मान्य होगा। विधायक सह वित्त मंत्री डा रामेश्वर उंराव नेकहा कि खेल के क्षेत्र साहु परिवार का अहम योगदान है। उन्होंने राइफल शूटिंग सेन्टर खुलने पर भुरी भुरी प्रशंसा की।
साथ ही हथियार चलाने व गोली का प्रयोग कब कैसे आदि के संबध विस्तार से बताया। एसपी हारिश बिन जमां ने कहा किराइफलसूटिंग खुलने से श्रेत्र के पुलिस लाभ ले सकते है मौके शूटिंग प्रतियोगिता हुआ जिसमें आगत अतीथियो ने भाग लिया और लोगों का उत्साह बढाया। इसके पूर्व सिने अभिनेत्री भाग्यश्री का परम्परागत संस्कृति के साथ राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहु व अन्य अतिथियों ने किया।
इस अवसर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा शूटिंग के अंतराष्ट्रीय जज धीरज प्रसाद सिंह, नेशनल शूटर आईसा फलक विधायक राचन्द्र सिंह चेरो, एसपी हारिस बिन जमां, सम्मानित अतिथि उदय साहु, लोहरदगा रायफल के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, नेशनल रायफल एसोसिएशन के महासचिव उतम चंद, एफडी इण्टरप्राइजे डॉयरेक्टर हाजी अब्दुल जब्बार, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, रोहित उरांव, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।