जश्न ए मिलाद- उन- नबी के पाक अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलुस…
दुमका/ नोनीहाट: अक्षय कुमार मिश्रा
नोनीहाट बाजार में गुरुवार को जश्न ए मिलाद-उन -नबी के पाक अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांति पुर्ण जुलूस निकाला। जुलूस हजरत डॉक्टर चंदन बाबासाहेब से लेकर पूरे नोनीहाट बाजार होते साधुडीह बेलटिकरी का भरमन करते हुए यह जुलूस निकाला गया ।
वहीं मुस्लिम समुदाय को लोगों ने जश्न ए मिलाद उन नबी पर एक दुसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी तथा देश के अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी।ज्ञात हो की आज के दिन ही नबी मोहम्मद सल्लललाही एलेहे वसल्लम का जन्म 571 ईस्वी को हुआ था। उन्हीं के जन्म दिवस पर यह पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है।
