Spread the love

पंचिंग लेकर खाद्यान्न वितरण नहीं करने के आरोप को सही पाए जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस डीलर के लाइसेंस को किया सस्पेंड…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। चांडिल प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पालना के जन वितरण प्रणाली दुकानदार तपन चन्द्र माझी पर लाभुकों से पचिंग लेकर खाद्यान्न वितरण नहीं करने का आरोप था। जिसकी जांच करने सरायकेला-खरसावां जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत पहुंचे। जांच में आरोप सही पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने पीडीएस डीलर तपन चन्द्र माझी के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत अगस्त एवं सितंबर माह का खाधान्न लाभुकों को वितरण नहीं करने के कारण गम्हरिया के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संतोषी माता महिला समूह, जितेन्द्र दास, गृह लक्ष्मी महिला समिति, चांडिल के मां दुर्गा जागृति समिति, राजनगर के गृहलक्ष्मी महिला समिति एवं सागेन साकाम महिला समिति को शो कॉज जारी किया गया है।

इसके अलावे खरसावां प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपा नायक, अशोक कुमार प्रधान, कार्तिक चन्द्र दास व गम्हरिया प्रखंड के धीरेन्द्र नाथ सिंह के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने बताया कि गरीबों का अनाज डकारने वालों पर कड़ी करवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed