रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया मीलाद उन नबी पर्व…
संवाददाता:- मौसम गुप्ता ( दुमका )
इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12 वीं तारीख आज गुरुवार को रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में मीलाद उन नबी पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर मदरसा अलेसुनत गरीब नवाज,मदरसा पाथरा समेत अन्य मदरसो से जुलूस निकाला गया जो रानीश्वर के मदरसा कैम्पस में जमा हुए|यहां से सभी जुलूस में शामिल समुदाय के लोगों ने एकसाथ रघुनाथपुर के मुख्य बाजार,रानीश्वर बाजार एवं अन्य चौक का भ्रमण किया|
तत्पश्चात जुलूस सभा में तब्दील हो गया। यहाँ मौलानाओं ने मोहम्मद साहब की इस्लामिक बातें लोगों को बताई। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अब्दुल मुतलीब क़ादरी ने कहा कि मेरे नबी ने काएनात ए आलम में मजहब और जात देखकर किसी को इजज्ज्त नहीं दी,मेरे नबी के बारगाह में जो भी आया मुस्तफा ने उसे इजज्ज्त से नवाजा|मेरे नबी की बारगाह में जो भी आया मेरे नबी को गुनाह से नफरत नहीं थी गुनाहगार से नफरत थी।कहा जाता है कि इस दिन मक्का शहर में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसी की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। लगभग सभी मुस्लिम देशों में मीलाद उन नबी का जश्न मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12 वीं तारीख को मीलाद उन नबी मनाया जाता है जिसे ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है। ये ईद पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी में मनाया जाता है।