Spread the love

बैठक में विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एन एच 32 व 33 में पढ़ने वाली सड़क काफी दिनों से खराब अवस्था में रहने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि गर्मी के दिनों में धूल, बरसात के दिनों में कीचड़ तथा गड्ढे हो जाते हैं जिससे विगत कुछ महीनो में सड़क दुर्घटना के कारण सैकड़ो लोगों के अकारण मृत्यु हो चुकी है।

 

चांडिल एन एच 32 की उड़ती धूल और रोजना जाम की समस्या को लेकर विधायक सविता महतो ने की पहल, समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एनएचआई व रेलवे अधिकारी संग की बैठक…

 

चाण्डिल(परमेश्वर साव) कई दशकों से चांडिल बाजार जाम और प्रदुषण से लोग परेशान है । साथ ही व्यवसायों पर इस का खासा असर देखने को मिल रहा है । प्रदुषण और जाम से यहां की जनता में आक्रोश देखनों को मिल रहा है । ऐसे में सासंद की और से पहल निर्थक साबित होता जा रहा है । वही स्थानिय ग्रामीण और व्यवसायी वर्ग एनएच 32 की मरम्मती के लिए आवेदन दिया था । परन्तु वह विफल हुआ । पिछले 3 सप्ताह से चांडिल जाम के कारण स्थानिय लोगों की अधर डोलने लगा ।

Advertisements
Advertisements

 

विधायक सविता महतो ने की पहल :

जिसे देख स्थानिय विधायक सह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सविता महतो ने शुक्रवार को रांची विधानसभा स्थित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति सभा कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े एन एच सड़क के मरम्मती को लेकर एनएचआई व रेलवे के अधिकारी संग बैठक किया।

बैठक में विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एन एच 32 व 33 में पढ़ने वाली सड़क काफी दिनों से खराब अवस्था में रहने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि गर्मी के दिनों में धूल, बरसात के दिनों में कीचड़ तथा गड्ढे हो जाते हैं जिससे विगत कुछ महीनो में सड़क दुर्घटना के कारण सैकड़ो लोगों के अकारण मृत्यु हो चुकी है। एन एच आई 32 के द्वारा पीतकी ओवरब्रिज एवं जामडीह ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही व्यवसायी पर भी असर पड़ रहा है खराब सड़क के कारण वैंक के द्वारा दबाव भी बढ़ता जा रहा है ।

समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एनएचआई व रेलवे अधिकारी संग की बैठक…

वहीं विधायक में तत्काल एन एच 32 के चांडिल साधन होटल से पीतकी रेलवे फाटक से जामडीह गांव तक सात किलोमीटर, शिव मंदिर साधन होटल से चांडिल गोल चक्कर तक 0.5किमी, एन एच 33 में चिलगु बाजार के सामने पुल का चारदीवारी जो लगभग 6 महीने से क्षतिग्रस्त है तथा चौका चौक में ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड में दो जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे की जल्द मरम्मती का मांग किया है।

बैठक में रेलवे व एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जल्द सड़क मरम्मती करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदस्य सह विधायक समरि लाल, संजीव सरदार, एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट दिलीप कुमार, टीम मैनेजार दुर्गेश कुमार, डीईएम आद्रा व एसीएम आद्रा धर्मबीर कुमार एवं आरसीडी के मुख्य अभियनता केके लाल एवं एन एच आई, रेल व रोड के अधिकारि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed