जमशेदपुर एफसी को रोमांचक मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से मिली हार…
जमशेदपुर : दीप पोल (खेल विशेषज्ञ vananchal24tvlive)
कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग के एक करीबी मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी को जमशेदपुर एफसी को हराया और 1-0 से जीत हासिल की. मैच का एकमात्र गोल 74वें मिनट में हुआ जब केरला ब्लास्टर्स के एड्रियन लूना ने गोल किया, जिसने मुकाबले का नतीजा तय किया.
पहला हाफ मिलाजुला रहा, जिसमें दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की तलाश में जुटे रहे । वही केरला ब्लास्टर्स एफसी के खेलाड़ियों ने लगातार दबाव बनाये रखा वहीं जमशेदपुर एफसी की डिफेंस मजबूत के करण विपक्ष टीम को मौका नहीं दिया । दूसरी ओर जमशेदपुर एफसी ने अपनी आक्रमण क्षमता की झलक तो दिखाई, लेकिन अंतिम रूप नहीं दे सका.
दूसरे हॉफ में दोनों तरफ से काफी आक्रमक फुटबॉल देखने को मिला. जिस की तलाश में केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाड़ी कर रहे थे । उन्हें दुसरी हॉफ के 74 वें मिनट पर सफलता मिली जब एड्रियन लूना ने दिमित्रियोस डायमंटाकोस की सही समय पर असिस्ट का फायदा उठाते हुए एक बेहतरीन शॉट लगाया, जिससे घरेलू टीम को बढ़त मिल गई.
74वें मिनट के बाद पिछड़ने के बावजूद जमशेदपुर एफसी ने दृढ़ संकल्प दिखाया. उन्होंने मौके बनाना जारी रखा और कई मौकों पर बराबरी का गोल करने के करीब पहुंचे. री तचीकावा बराबरी का गोल करने के सबसे करीब आ गए थे लेकिन केबीएफसी के गोलकीपर सचिन ने गोल बचा लिया. डेनियल चीमा चुक्वू के पास भी पहले बढ़त लेने और बाद में बराबरी करने के मौके थे. हालांकि, जमशेदपुर एफसी के सभी प्रयासों को केरला ब्लास्टर्स एफसी के कुछ बेहतरीन डिफेंस ने विफल कर दिया, खासकर खेल के अंतिम पंद्रह मिनटों में.अंतिम स्कोर के बावजूद, जमशेदपुर एफसी ने पूरे मैच के दौरान कुछ सराहनीय फुटबॉल का प्रदर्शन किया, साथ ही कई सकारात्मक पहलू भी देखे गए.
अब टीम का ध्यान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर है, जहां जमशेदपुर एफसी अपने पहले घरेलू मैच में हैदराबाद एफसी की मेजबानी करेगी. इस मैच के टिकट स्टेडियम बॉक्स ऑफिस पर और https://bit.ly/jfc-tickets ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है।