Spread the love

चाकुलिया प्रखंड सभागार में हुआ पंचायत समिति सदस्य के साथ पदाधिकारियों की बैठक, ली विकाश योजनाओं की जानकारी

Advertisements

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों और विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली और योजना निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता बरतने की बात कही. बैठक में प्रमुख धनंजय करुणामय ने प्रभारी वनपाल कल्याण महतो से कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी वन विभाग द्वारा लगाया गया चापाकल खराब है उसे जल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ कुमार के साथ मिलकर दुरुस्त करें. साथ ही बैठक में हाथी प्रभावित क्षेत्र में बोर्ड लगाने की बात कही गई. प्रभारी वनपाल कल्याण महतो ने कहा कि जल्द से जल्द विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित कर बोर्ड लगाने की पहल की जाएगी. इस मौके पर उप प्रमुख कविता साव, बीडीओ आरती मुंडा, थाना के एएसआई समुअल सोरेन, पंसस बुबाई दास, राम मांडी, राम बेसरा, मनोरंजन महतो, कविता नायेक, राजेश्वर सरदार, मंजु रानी महतो, यशोदा गोप, सावना मांडी आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed