Spread the love

जिले में आठ सक्रिय डेंगू के मरीज है, 105 मरीज हो गए स्वस्थ…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में डेंगू के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मेंआ गया है। जिले में अब तक 1526 लोगों की डेंगू जांच के लिए एनएस वन व एलिजा टेस्ट की गई है, जिसमें 113 लोग डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 105 डेंगू से पीड़ित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब सिर्फ आठ डेंगू के सक्रिय मरीज है। जिसका इलाज चल रहा है। जिले में सबसे ज्यादा चांडिल प्रखंड में 44 व आदित्यपुर में 37 डेंगू के पाजिटिव मामले मिले थे।

जिसकी जांच एनएस वन किट के माध्यम से की गई थी। जिले में एनएस वन किट से कुल 1385 टेस्ट किए गए, जिसमें कुल 166 डेंगू पाजिटिव मरीज मिले थे। जिसके बाद 166 लोगों की रिपोर्ट एलिजा टेस्ट के लिए एमजीएम अस्पताल स्थित लैब में भेजा गया था। जिले के अस्पतालों की बात करें तो सबसे ज्यादा 679 लोगों की डेंगू के जांच एनएस वन किट से आदित्यपुर स्थित इएसआईसी अस्पताल में की गई है। इधर रविवार को कुल 25 लोगों की डेंगू जांच की गई, जिसमें गम्हरिया को दो और बालाजी डायनोस्टिक से एक मरीज की डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

Advertisements

You missed