ईचागढ. : सरायकेला खरसवाॅ जिला के ईचागढ प्रखंड में हाथीयों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार लोग हाथीयों के तांडव का शिकार हो रहें है । बीते रात ईचागढ के सोड़ो में जंगली हाथियों ने खेत से काम कर लौट रहे 55 वर्षीय राम कृष्ण महतो को रौंदा. मौके पर ही मौत हो गया . इस घटने के बाद घटना स्थल पर ईचागढ थाना और तिरुलडीह सहीत वन विभाग घटना स्थल पर पहुंचे । वही वन पाल राधा रमण ठाकुर ने पीड़ी परिवार को तत्काल 50 हजार रूपये नगद एवं कागजी प्रक्रिया के बाद शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा । शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया । वही राधा रमण ठाकुर ने बताया की हाथी को भगाने के लिए लगातार पटाखे ग्रामीणों के उपलब्ध कराया जाता है ।
Related posts:
Kowali police station and arrested a person with 1,064 kg of illegal ganja. कोवाली थाना अंतर्गत वाली...
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई जिले में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा पर डीईओ सभ...
छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ स्थानीय जमीनदाताओं और ग्रामीणों का आंदोलन आज ...
