मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023- 24 के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया समीक्षा बैठक…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023- 24 के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023- 24 के तहत किए जा रहे हैं। कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इसी दौरान सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा किए गए। घर-घर जा कर सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी गई।
जिसमें घर – घर में स्टीकर चिपकाने, मतदाताओं को करेक्सन पर्ची देने, बीएलओ रजिस्टर में मतदाताओं से हस्ताक्षर लेने, अहर्ताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन लेने, डबल नाम/ स्थानीय रूप से स्थानांतरण/ मृतक मतदाताओं का नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र – 7 लेने,नाम संशोधन/ स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 लेने एवं ब्लैक एंड व्हाइट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटो में परिवर्तित करने के साथ-साथ प्रपत्र 6बी से आधार लिंक किए गए कार्यों का जानकारी दी गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, रामगढ़ ने हाउस टू हाउस सर्वे कार्यों में पीडब्ल्यूडी मतदाता, नए मतदाता एवं मृत्य मतदाताओं का अच्छे से सत्यापन कर डाटा तैयार करने का निदेश दिया गया।
इसके साथ ही हाउस तो हाउस सर्वे के दौरान मतदाताओं का सही डाटा उपलब्ध कराने को लेकर विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ अंतर्गत बूथ संख्या 1,44,51,85,91,94 बूथों का हाउस टू हाउस सर्वे पुनः कर मतदाताओं का सही सत्यापन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने बिरहौर जनजाति व ट्रांसजेंडर के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य हेतु अथवा उनके अपने अधिकार से वंचित न हो इसके तहत उपस्थित सभी सुपरवाइजर को पीडब्ल्यूडी मतदाता व बिरहौर जनजाति एवं ट्रांसजेंडर जो 18 प्लस है उन सभी मतदाताओं का विशेष सर्वे अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर निर्देश दिए।
उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने सभी सुपरवाइजर से कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान मृत्य मतदाताओं का प्राप्त डाटा के आधार पर सहिया या सेविका व जनप्रतिनिधि के पणजी के अनुसार सत्यापन उपरांत मतदाता सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं नए मतदाताओं का डाटा तैयार कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया वहीं जो सुपरवाइजर 5% से काम कार्य किए हैं। उन पर शॉकोज करने का निर्देश दिया गया । वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाइजरों को एक दिन का वेतन अस्थगित करते हुए शॉकोज का निर्देश दिया।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन, सभी अंचल अधिकारी, सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित थे।