Spread the love

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर दाल भात योजना केंद्रों का निरीक्षण कर जांच करने की मांग की…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर दाल भात योजना में घोटाले की शिकायत की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि अधिकतर दाल भात योजना केंद्रों में ठेकेदार के द्वारा केवल 200 किलो चावल दिया जा रहा है। कुछ-कुछ केदो को सिर्फ पैसा ठेकेदार के द्वारा दिया जा रहा है।

इस संबंध में दाल भात योजना केंद्रों द्वारा कई बार मौखिक शिकायत जिला आपूर्ति विभाग को भी की गई है। उन्होंने कहा है कि सभी दाल भात योजना केंद्रों चक निरीक्षण करने पर किसी भी केंद्र में पूरे महीने का चावल स्टॉक कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इसका आवश्यक निरीक्षण करवा कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। ताकि जरूरतमंद लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शत प्रतिशत मिल सके।

Advertisements

You missed