जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच सरमाली सरायकेला बनाम आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के बीच आज होगा,
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा करेगें उद्घाटन…
खरसावां :
सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप के समापन समारोह के अवसर पर खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला फुटबॉल चौंपियनशिप एवं कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ कल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच सरमाली सरायकेला बनाम आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के मध्य खेला जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने तैयारी पूर्ण कर ली है।
स्टेडियम को भव्य रूप दिया गया है। इस वर्ष एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लगभग 10 व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा। मैच का शुभारंभ 16 पुरुष टीमों के बीच आयोजित कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता से होगा। जबकि मुख्य अतिथि 12 बजे पधारेंगे। इस दौरान 8 महिला फुटबॉल टीमों के मध्य महिला फुटबॉल चौंपियनशिप का भी आयोजन किया गया है।